कोरोना : अभी नहीं मानी विशेषज्ञों की सलाह तो फिर भुगतने होंगे परिणाम फिर से बढ़ा कोरोना का खतरा

डॉक्टरों ने दी चेतावनी,
ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क मास्क ही है पहला सुरक्षा कवच,
मास्क लगाने में लोग कर रहे हैं लापरवाही

देवेन्द्र वाणी न्यूज़ @ बीकानेर। कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 50 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीकानेर में भी आज 12 जनें कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। करीब 15 महीने बाद कोरोना वायरस ने दोबारा फैलना शुरू किया है। पिछले पांच-सात दिनों में ही बीकानेर में 32 कोविड रोगी सामने आ चुके हैं। इन कोविड रोगियों में से ज्यादातर लोगों ने कोरोना की दोनों डॉज लगवा रखी थी। बावजूद इसके ओमिक्रॉन वायरस के सब वैरिएंट XBB 1.16 ने अपना प्रभाव दिखा दिया। चीन में ओमिक्रॉन वायरस के इस सब वैरिएंट के कहर बरपाने के बाद भारत में भी कोविड की नई लहर आने की आशंकाएं जताई गई थी। विशेषज्ञों ने उसी दौरान लोगों से प्राथमिक बचाव करने (मास्क लगाना, भीड़ से बचना) की एडवाइजरी जारी कर दी थी, लेकिन लोगों ने विशेषज्ञों की एडवाइजरी पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच अभी भी लोग मास्क पहनने को लेकर बेहद लापरवाही बरत रहे हैं। ज्यादातर लोग सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पार्क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बिना मास्क के चल रहे हैं जो एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही स्थिति बरकरार रही तो जल्द ही वायरस म्यूटेट कर लोगों में गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है।
कोविड से बचाव को लेकर विशेषज्ञों का ये है कहना
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वो सही ढंग से मास्क पहनें और कोविड की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करें। वायरस से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह है। ओमिक्रॉन वायरस के सब वैरिएंट XBB 1.16 के कारण कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के इस नए वैरिएंट को बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। मास्क पहनना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। महामारी से जुड़ी चीजों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है और इस बात का इंतजार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना फिर से महामारी का रूप धारण कर ले। मास्क पहनना पहला सुरक्षा कवच है और यह जरूरी है कि सभी लोग मास्क पहनना शुरू कर देवें। ये बताए जा रहे हैं कोविड के नए वैरिएंट के लक्षण XBB 1.16 वैरिएंट के सामान्य लक्षणों में सांस संबंधी बीमारियां, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बंद होना, बुखार और मांसपेशियों में दर्द के लक्षण शामिल हैं। इसके संक्रमण से पाचन तंत्र पर भी असर पड़ सकता है। ऐसा होने पर प्रभावित व्यक्ति को डायरिया हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और नियमित रूप से हाथ धोने के अलावा कोविड वैक्सीन भी जरूरी है। जिन लोगों को अभी तक अभी तक कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज नहीं लगी है, उन्हें सलाह दी गई है कि वो जल्द ही अपना टीकाकरण पूरा करें। जो लोग पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *