बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर, बड़ा बाजार और गंगाशहर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना रोगी मिलने शुरू हो गए हैं। मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें एक मुरलीधर व्यास नगर के साठ साल के पुरुष, बड़ा बाजार का 36 साल का पुरुष है गंगाशहर के तीन केस पॉजिटिव हैं, जिसमें दो पुरुष 35 व 40 वर्ष के और एक महिला 40 वर्ष की है। पांच में से चार युवकों को कोरोना ने अपनी जद में लिया है। मंगलवार को जांच कराने वाले करीब 400 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच रही है।

फरवरी का रिकार्ड

फरवरी के 23 दिन तक तो महज छह पॉजिटिव केस थे, लेकिन बुधवार को यह संख्या बढ़कर डबल डिजिट 11 तक पहुंच गई है। शुक्र है कि इस महीने कोरोना पॉजिटिव की मौत नहीं हुई है। यह आंकड़ा अभी भी शून्य पर ही है।

सावधानी हटते ही रोगी बढ़े

बीकानेर में पिछले कई दिनों से कोरोना रोगियों की संख्या शून्य या फिर इक्का दुक्का आने के कारण मास्क हटने लगे थे। पुलिस ने भी मास्क को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती। ऐसे में मुख्य मार्गों पर, दुकानों पर, मार्केट में बिना मास्क और दूरी के लोग आने जाने लगे हैं।