बीकानेर। बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ आंदोलन पर उतरे कांग्रेसी पार्षदों ने मंगलवार को पवनपुरी में बीकेईसीएल कंपनी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर कंपनी प्रतिनिधियों के पुतले फूंके। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार की अगुवाई में जुलुस के रूम में प्रदर्शन के लिये पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए करीब घंटेभर तक हायतौबा मचाई। आक्रोशित कांग्रेस पार्षदों ने रोष जताते हुए कहा कि बिजली कंपनी की मनमानी के चलते पूरे शहर में त्राही-त्राही मची हुई है। कंपनी के प्रतिनिधि और कर्मचारी रात के समय में चोरी-चुपके घरों के कनेक्शन काट रहे है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ बिजली कंपनी का एमोयू पूरी तरह से गलत हुआ है,जिसके आड़ में कंपनी आमजन को लूट रही है। सामान्य घर का बिजली बिल 15 से 20 हजार रुपए का आ रहा है, जो कि कतई संभव ही नहीं है। इस लूटेरी बिजली कंपनी से आमजन को बचाने के लिए कांग्रेसी पार्षदों ने अभियान की शुरूआत की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रफ्फुल हटीला, मनोज नायक, अकरम छींपा, महेन्द्र बडग़ुजर, ताहिर हसन, फिरोज अब्बासी, रमजान कच्छावा, चेतना चौधरी, सत्तार, यूनुस अली, मुजीब उर रहमान आदि पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे।