बीकानेर। जिले में कोरोना की गति हांलाकि कुछ धीमी जरूर पड़ी है। लेकिन संक्रमितों का एरिया भी विस्तार पकडऩे लगा है। कई नई इलाकों से भी संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। गुरूवार को 1440 सैम्पलों की आई रिपोर्ट में जिले में 103 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें पारीक चौक,लालमाई पार्क,बड़ा बाजार,नाहटों का मोहल्ला,मुरलीधर व्यास नगर,मुक्ता प्रसाद,बंगला नगर,रोशनीघर चौराहा,सर्वोदय बस्ती,पुरानी चूंगी चौकी,आरसीपी कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी,करणी नगर,चौतीना कुंआ,हनुमान हत्था,जयनारायण व्यास कॉलोनी,आर्मी कैम्पस,के के कॉलोनी,तिलक नगर,सादुलगंज,ग्रीन पार्क,सुदर्शना नगर,रानीबाजार,गांधी कॉलोनी,पवनपुरी,खाजूवाला,देशनोक,मुकाम,कोडमदेसर,काकड़ा,रिडमलसर,उदासर,नापासर,रामराज चौक,कुम्हारों का मोहल्ला,कोटगेट,जोशीवाड़ा,राजविलास,लालगढ़,पुलिस कॉलोनी,बीएसएफ कैम्पस,शिवबाड़ी,दम्मानी क्वार्टर,भीनासर,चौधरी कॉलोनी,हंसासर आदि इलाकों के अनेक मरीज शामिल है।