बीकानेर। नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू होने से जिले के बाजार गुलजार होने लगे हैं। कारोबारियों को आने वाले त्योहारों से काफी उम्मीदें हैं। इन दिनों में लोग जमकर खरीदारी करते हैं। नवरात्र और दीपावली तक खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। ऑटो सेक्टर, सर्राफा बाजार, इलैक्ट्रॉनिक बाजार, कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार व छोटे दुकानदारों को त्योहारों से काफी उम्मीदे हैं। दीपावली तक करोड़ों रुपए का कारोबार विभिन्न सेक्टर में व्यापारियों द्वारा किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि फाइनेंस स्कीम और ऑफर्स के सहारे नवरात्र में बाजारों में पांच गुना तक कारोबार होगा। बाजार ग्राहकों के लिए तैयार हैं। व्यापारियों ने दुकानों में माल का स्टॉक शुरू कर दिया है। व्यापारियों को इस बार खरीदारी ज्यादा होने और मंदी के बादल छटने की उम्मीद है। घरों में भी खरीदारी को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।गाड़ी आएगी पटरी पर पहले कोराना और फिर श्राद्ध के समय में कारोबार को खासा नुकसान हुआ और बाजार सूने रहे थे। श्राद्ध में ही बीकानेर में कारोबार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। फिलहाल बाजारों में नवरात्र की खरीदारी चल रही है लेकिन, कारोबारियों ने दीपावली तक की तैयारी पहले ही कर ली हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि दीपावली तक अच्छा कारोबार हो जाएगा और कोरोना में उतरी कारोबार की गाडी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी।

आएगा 20 से 40 फीसदी का उछाल
जानकारों का मानना है कि इस बार पिछले सालों की अपेक्षा व्यापार में 20 से 40 फीसदी तक का उछाल आएगा। ऑटोमोबाइल, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और कपड़ा में खरीदारी अच्छी होने वाली है। इसके लिए व्यापारी भी तैयार हैं। सबने स्टॉक फुल कर लिए हैं। कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। प्रॉपर्टी सेक्टर में भी बूम दिख रहा है। ऑटो व इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में रहेगी धूम त्योहारी सीजन में ऑटो व इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं सर्राफ कारोबारी भी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जता रहे है। त्योहारी सीजन में फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एलईडी, म्यूजिक सिस्टम की अच्छी खासी बिक्री होने की उम्मीद है। वही, ऑटो सेक्टर में नवरात्र में स्कूटी और बाइक की पहले ही एडवांस बुकिंग ग्राहकों की ओर से करा दी गई है। वहीं, दशहरे पर भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
बन रहे खरीदारी के योग
नवरात्र के दिन खरीदारी के लिए भी शुभ रहेंगे। इनमें रवियोग, राजयोग, कुमार योग, सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। नवरात्र की खरीदारी के कारण बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है।