भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बड़लियास में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों ट्रकों के खलासी की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। केबिन काटकर दोनों ड्राइवरों के शव को निकाला गया। हादसा भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर सवाईपुर चौराहे के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों ट्रक।

दोनों मिनी ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई। दोनों की स्पीड तेज थी। रात होने के कारण ड्राइवर अंदाजा नहीं लगा पाए और टकरा गए। दोनों मिनी ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव केबिन में फंस गए। दोनों के शवों को बाहर निकालकर कोटड़ी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, घायल दोनों मिनी ट्रक के खलासियों को महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हाईवे से हटाकर साइड किया गया
बीगोद की ओर से आ रहा मिनी ट्रक नींबू से भरा हुआ था। वहीं, सामने से आ रहे दूसरे में परचून का सामान भरा था। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हाईवे से हटाकर साइड में किया गया। परचूनी सामान से भरा ट्रक एमपी का था। ऐसे में मृतक ट्रक ड्राइवर और घायल खलासी के मध्यप्रदेश निवासी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरा ट्रक कोटा का है।