जयपुर। कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए हर तरफ प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान में दौसा के जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया द्वारा दिया गया एक आदेश चर्चा में है। कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही शादियों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। शादी में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे । शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी।

कलेक्टर ने जिले के उपखंड अधिकारियों को दिए आदेश में कहा कि शादी समारोह की अनुमति देने से पहले वे यह तय कर लें कि उनमें शामिल होने वाले सभी लोग 45 साल से अधिक उम्र के हो। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा रखी हो । सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार जिन लोगों को शादियों में शामिल होना है वे 45 साल के होने के साथ ही वैक्सीन लगवा चुके हो । कलेक्टर के आदेश के बाद उपखंड अधिकारी शादियों की अनुमति देने से पहले आवेदक से शपथ पत्र ले रहे हैं कि उनके यहां समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग 45 साल से अधिक उम्र के होंगे और उन्होंने वैक्सीन लगवा रखी होगी। जिला कलेक्टर ने 24 अप्रैल को यह आदेश जारी किया तो अब वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ बढ़ने लगी है।