लोकसभा चुनाव हेतु आज जनसभा को सम्बोधित करेगे सीएम

बीकानेर जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया आज दोपहर 3 बजे विधानसभा क्षेत्र लूनकरणसर स्थित रामलीला मैदाना, में अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वाथ्य मंत्री रधु शर्मा, लोकसभा चुनाव हेतु जनसभा को सम्बोधित करेगे।

इस सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, केबीनेट मंत्री बी.डी कल्ला, जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहमद, राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेधवाल, विधायक गोविन्द मेधवाल, जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिला प्रमुख शुशीला सींवर, पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व संसदीय सचिव विधायक कन्हैया लाल झंवर, पीसीसी महासचिव कुलदीप इदौरा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी मौजूद रहेंगे।

गहलोत ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारीगण, समस्त ब्लॉक अध्यक्षों, अग्रिम संगठनों एवं विभागों के पदाधिकारियों से सभा को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *