श्रीडूंगरगढ़. तहसील क्षेत्र के धर्मास गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक के टॉवर पर चढऩे की सूचना मिलने पर आसपास के गांवों के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार रुपयों के लेनदेन के विवाद के चलते शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे धर्मास निवासी युवक श्रवणराम पुत्र बद्रीलाल मेघवाल मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार, थानाधिकारी अशोक विश्नोई व नायब तहसीलदार रतनलाल मौके पर पहुंचे और टॉवर पर चढ़े युवक से उतरने के लिए समझाइश की, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर युवक की मांगों को सुना] लेकिन युवक अपनी मांग पर अड़ा रहा और दोपहर करीब तीन बजे तक टॉवर से नीचे नहीं उतरा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए। आखिरकार पुलिस प्रशासन और समाज के गणमान्य लोगों की ओर से युवक की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देने पर छह घण्टे बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा। युवक के टॉवर से नीचे उतरने पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि युवक श्रवणराम का गांव के एक निजी स्कूल संचालक के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इससे पूर्व अप्रेल माह में युवक ने थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई थी। इस पर एफआर लग गई है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार शर्मा, राजेन्द्र नोसरिया व दलित नेता राजेन्द्र बापेऊ व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।