गजनेर सिरेमिक फैक्ट्री से बालश्रम करते बच्चो को मुक्त करवाकर भेजा घर

बीकानेर। उड़ीसा, कालाहाँडी से 08 बच्चे किसी दलाल के मार्फत बीकानेर लाए गए थे, जो कि गजनेर स्थित सिरेमिक फैक्ट्री में कार्यरत थे। बाल श्रम की जानकारी प्राप्त होनें पर रेसक्यू टीम के द्वारा उन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराकर डॉ किरण सिंह अध्यक्ष, बालकल्याण समिति बीकानेर के आदेश से 06 नाबालिग बच्चों को किशोरगृह में प्रवेश दियागया।कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर उन्हें 28 दिन तक क्वारन्टाईन रखागया, उसकेपश्चात् किशोर गृह में आवासित किया गया। उन सभी बच्चों के परिवार वालों का पता किया एवं दस्तावेजों से सन्तुष्ट होने के पश्चात् प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से बच्चों को बीकानेर से कालाहाँडी भिजवाया गया। बालकल्याण समिति बीकानेर के सदस्य सरोज जैन, जुगल किशोर व्यास, श्रीहर्षवर्द्धन सिंह भाटी, जे.जे बोर्ड बीकानेर के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर एवं किशोरगृह अधीक्षक अरविन्द आचार्य के प्रयासों के फलस्वरूप ही उन बच्चों को बीकानेर से कालाहाँडी भिजवाना संम्भव हो पाया। बालकल्याण समिति बीकानेर के आदेश से दिनांक 22.07.2020 को सभी बच्चे पुलिस संरक्षण में बीकानेर से कालाहाँडी रवाना हुए, बच्चों को बालकल्याण समिति कालाहाँडी के द्वारा उनके परिवारजनों को सुपुर्द कर बीकानेर पुलिस के द्वारा 29.07.2020 को प्राप्ति रसीद बालकल्याण समिति बीकानेर को सुपुर्द की। सभी बच्चे कुशलतापूर्वक अपने घर कालाहाँडी पहुँच गऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *