बीकानेर। शहर में त्रिपुरा से आकर रहने वाले 11 लोगों को अपने घर में रखा और बाद में उनकी जांच में दो जने कोरोना पॉजटिव निकले इसको लेकर जिले के सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने कोरोना को लेकर सख्ती दिखाते हुए त्रिपुरा के जो 11 लोग शहर के जिस घर में किराए पर रहे उन पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले। मीणा ने कहा कि मकान मालिक जायद खान के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि इन 11 परिजनों को अपने मकान में रोका रखा और प्रशासन को जानकारी भी नहीं दी जबकि प्रशासन ने बार बार अवगत प्रचार कर रहा था कि अगर कोई बाहर से आए है तो जांच करवा ले लेकिन फिर भी उन्होंने बताया नहीं इस पर सख्त होते हुए कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशों पर एफआईआर दर्ज हुई है।