BIKANER NEWS, प्रतियोगी परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे दो युवाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार युवकों को सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई। जिससे चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। हादसा श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके का है। जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक रियाज, नवरोज सोनी और दिव्यांश श्रीगंगानगर में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के बाद अनूपगढ़ लौट रहे थे। रास्ते में गांव 71 एनपी के पास सामने से आ रही बोलेरो से उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे रियाज और नवरोज गंभीर घायल हो गए। श्रीगंगानगर हॉस्पिटल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कार सवार तीसरे युवक दिव्यांश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी बीएल मीणा और डीएसपी अनु बिश्नोई समेजा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को रायसिंहनगर और समेजा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कार को टक्कर मारने के बाद बोलेरो पलट गई । हादसे में बोलेरो सवार चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। घायल ने बताया कि उसकी भतीजी की बेटी का नामकरण गांव सात एलपीएम में था। इसके लिए वे चूनावढ़ इलाके के गांव तीस जीजी से बोलेरो पर रायसिंहनगर के गांव सात 7 एलपीएम आए थे। वहां से वे देर शाम गांव 30 जीजी के लिए रवाना हुए। चक 71 एनपी के पास सामने से आई कार से उनकी भिड़त हो गई।