जयपुर, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारी ईडी के खिलाफ मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पहले बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की फिर इन सभी को बस में बिठाकर ले गई।

गहलोत बोले- केंद्र का बर्ताव शर्मनाक
इस बीच CM गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। कहा, ‘ईडी सरकार बनाने और गिराने का हथियार बन गया है। उन्होंने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये सरकारें गिराकर गर्व महसूस करते हैं। ये अब विपक्ष मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी के साथ जिस तरह का बर्ताव केंद्र कर रहा है वह शर्मनाक है। सोनिया गांधी से मोतीलाल वोरा की तरह घर जाकर ईडी बयान ले सकती थी, लेकिन ये अब निचले स्तर पर उतर आए हैं।’ ‘हमारी जगह आज ये होते तो देश में आग लगा देते। इनकी फितरत ही हिंसा और तोड़फोड़ करने की है। हम तो शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारे लोग तो रघुपति राघव राजाराम के भजन गा रहे हैं। गहलोत दिल्ली AICC मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।’ गहलोत ने कहा- ‘पहले ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब विपक्ष मुक्त भारत की तरफ जा रहे हैं। मोदीजी ने पिछले दिनों हैदराबाद में इसकी तरफ इशारा किया था। ये विपक्ष को दुश्मन मानते हैं। विपक्ष में दुश्मनी नहीं होती, हमारी केवल विचारधारा की लड़ाई है।’

ईडी सरकारें गिराने का माध्यम बन गया: गहलोत
गहलोत ने कहा कि ईडी इनके लिए सरकारें गिराने और बदलने का हथियार बन गई है। ये सरकारें गिराकर गर्व महसूस करते हैं, इनकी अंतरात्मा शर्म या गर्व महसूस करती है, उसे ये जानें, लेकिन बहुत खतरनाक खेल चल रहा है। केंद्र सरकार की प्रीमियर एजेंसियों की साख को खराब कर रहे हैं। केंद्र की एजेंसियों के लोग दबाव में काम कर रहे हैं। बिना पहले पूरी जांच किए छापे डलवाना फितरत बन गई है। ईडी ने 1700 से ज्यादा छापे डाले हैं और आधा फीसदी मामलों में भी सजा नहीं हुई है। इनकी कन्विक्शन रेट न के बराबर है। ये केवल विपक्षियों को डराने धमकाने और राजनीतिक मकसद पूरा करने के लिए ही ईडी का इस्तेमाल करते हैं। पहले डराओ, धमकाओ, बाद में भूल जाओ। ये जहां भी चुनाव नजदीक होते हैं वहां छापे डालते हैं, मकसद पूरा होते ही भूल जाते हैं । कांग्रेस के उदयपुर डिक्लेरेशन से घबराकर अब ईडी को आगे किया गया है।

राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश हुई तब भी पांच जगह छापे डाले गए
गहलोत ने कहा- ‘मैंने पहले भी सीबीआई, ईडी चीफ को लेटर लिखे थे। मैं बताना चाहता था कि आज इन प्रीमियर एजेंसियों की जनता में क्या छवि बन गई है। लोगों का दमन किया जा रहा है। राजस्थान में जब ​सरकार गिराने की कोशिश की तब एक साथ पांच जगह छापे पड़े थे। इधर हमारी मीटिंग चल रही थी और उधर पिछवाड़े में छापे पड़ रहे थे। जो उद्योगपति नहीं थे उनके भी छापे डाले गए।’