बीकानेर : लखनऊ में पकड़े बीकानेर के दो युवक, हवाला के 1.71 करोड़ बरामद, पढ़े खबर

बीकानेर, हवाला का लेनदेन करने वाले सरहदी बीकानेर जिले के दो युवकों को लखनऊ में पकड़ा गया है। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने दोनों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये नगदी, दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। आयकर विभाग की टीम दोनों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।दोनों को अमीनाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। हवाला गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लखनऊ डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट से राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों बरामद 1.71 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। इनके पास से दो हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। इस मामले की आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू की गई है। यह दोनों राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा सके।

छह माह से लखनऊ में कर रहे थे हवाला का कारोबार

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट में छह माह से राकेश रह रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पकड़ लिया। इनके यहां तलाशी में तीन बैग में रुपए बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक अमीनाबाद में पकड़ा गया हवाला का पैसा राजस्थान के बीकानेर से आया था। इस हवाला के गिरोह को कानपुर नयागंज निवासी भवानी शंकर संचालित करता है। पुलिस टीम उसको और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

दो प्रतिशत कमीशन पर लेनदेन

गिरोह दो प्रतिशत कमीशन पर पैसों को इधर से उधर करते हैं। गिरोह के लोग दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, कोलकाता तक पैसा देते हैं। यह लोग रकम इधर उधर करने के लिए नोट की फोटो का इस्तेमाल करते हैं। इनका एजेंट उसी नंबर के नोट की फोटो दिखाने पर पैसा संंबंधित व्यापारी को देता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल से बरामद पैसा अमीनाबाद के व्यापारियों का है। व्यापारी जीएसटी और आयकर से बचने के लिए कच्चे बिल पर पैसों का लेनदेन करते हैं। यह लोग लखनऊ से विभिन्न जिलों में थोक का समान लेकर सप्लाई करते हैं। उसी सामान की खरीदारी का यह पैसा बताया जा रहा है।

रिकॉल : बीकानेर में पकड़े गए थे सवा तीन करोड़ के नकली नोट

दो महीने पहले बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में जिला पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश कर सात आरोपियों को पकड़ा था। उनके पास से दो करोड़ 97 लाख 72 हजार रुपए के नकली नोट, नोट छापने वाली मशीन, स्याही, प्रिंटर, कटर मशीन, कागज व पनी आदि बरामद की। इसके बाद पुलिस ने एक और कार्रवाई कर दो युवकों को पकड़ा था। जिनके कब्जे से 29 लाख 900 रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। इसके बाद प्रदेश में दो-तीन अन्य जगहों पर भी नकली नोट के साथ युवकों को पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *