नोखा. मेलों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने मुकाम मेले में दो जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मेले में चोरी किए गए 39 हजार 900 रुपए भी बरामद किए हैं। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सोमवार को जसरासर बिश्नोई बास निवासी राजेंद्र प्रसाद बिश्नोई ने रिपोर्ट दी कि वह रविवार को मुकाम मेले में गया था। दोपहर में मंदिर के आगे पार्क में खड़ा था। इसी दौरान दो युवकों ने उसकी जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। उसने दोनों को मौके पर पकड़कर नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम जुगनू उर्फ चीकू कोली निवासी सवाई माधोपुर व दूसरे ने अपना नाम रामपवन फूलमाली निवासी भरतपुर बताया। उसने लोगों को आवाज लगाई तो दोनों जेबकतरे उससे हाथ छुड़वाकर चुराए गए पैसे लेकर भाग गए। मेले में भीड़ अधिक होने से वह उनको वापस पकड़ नहीं पाया। इसी दौरान दो अन्य व्यक्ति उसके पास आए और उन्होंने बताया कि दो युवक उनकी जेब से भी पैसे चोरी कर ले गए हैं। मेले में दोनों जेबकतरों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिले। पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी संसाधनों की मदद से जेबकतरों की तलाश कर उनको दबोच लिया। दोनों जेबकतरों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जेबतराशी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने जेबतराशी करने के आरोप में सवाई माधोपुर के हम्मीर पुल कच्ची बस्ती टोंक रोड़ बजरिया निवासी जुगनू उर्फ चीकू पुत्र सूरज बावरी और भरतपुर के गोकुल नगर कच्ची बस्ती निवासी रामपवन पुत्र श्रीराम बावरी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से मेले में चुराए गए 39 हजार 900 रुपए भी बरामद किए।

जेब कतरने व चेन स्नेङ्क्षचग की कई वारदातों में वांछित
सीआइ जांगिड़ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों जेबकतरों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने एक गैंग बना रखी है, जो राजस्थान व आसपास के राज्यों में भरने वाले मेलों के बारे में जानकारी कर वहां लोगों की जेबों से नगदी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों जेबकतरे अजमेर सहित कई थानों में जेब कतरने व चेन स्नेङ्क्षचग की वारदातों में वांछित हैं। पुलिस दोनों जेबकतरों से पूछताछ कर रही है, उनसे अन्य कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।