वार्ता के बाद मिले आश्वासन पर मामला हुआ शांत

बीकानेर/जयनारायण बिस्सा। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक दुकान को खाली करवाने को लेकर हुए फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार को बीकानेर बंद की घोषणा के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा। हालात इतने बिगड़ गये की दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। जिसे नियंत्रण करने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया। सुबह से ही कोटगेट पर जमा हुए प्रदर्शनकारी कसाईयों की बारी तक पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान भीड़ में से किसी ने पत्थर फैकें तो मामला ओर बिगड़ गया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और कसाईयों की बारी में जुटी युवाओं की भीड़ ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये।

घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिये लाठीचार्ज भी किया। फिलहाल माहौल गर्माया हुआ है। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। गौरतलब रहे कि सोमवार शाम को सोहनकोठी स्थित एक चिकन की दुकान को खाली करवाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच कुछ युवाओं ने एक जने पर तलवार से हमला कर पैरों में फायर किये। जिसके बाद से ही प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुटी हुई है।
हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष हिरासत में,वार्ता के बाद छोड़ा
मामले में दोनों तरफ से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष जेठानन्द व्यास को भी कोटगेट पुलिस ने हिरासत में ले लिया। व्यास के समर्थकों और पुलिस के बीच में खींचतान भी हुई। खुद व्यास ने पुलिस के साथ जाने से मना किया तो उन्हें जबरन गाड़ी में डाला गया। बाद में जिला कलक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ता जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के बीच करीब एक घंटे चली वार्ता के बाद जेठानंद व्यास सहित पकड़े गये लोगों को छोड़ दिया गया।
वार्ता में यह रहे शामिल
इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,आईजी प्रफुल्ल कुमार,जिला कलक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक योगेश यादव,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,मोहन सुराणा,दीपक पारीक,अशोक प्रजापत,भगवान सिंह मेड़तिया, दुर्गासिंह,मकसूद अहमद शामिल रहे। वार्ता में आम सहमति बनी कि प्रदर्शन के दौरान अलग अलग थानों में पकड़े गये युवकों को छोड़ा दिया गया। वहीं आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया।
यह है पूरा मामला
बीकानेर में सोमवार शाम युवक तेजस्वी गहलोत को बीच सड़क पर पैर पर गोली मारी गई। यहीं नहीं युवक पर तलवार से हमला कर गंभीर घायल किया गया। जिसे ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया गया। जहां से देर रात तेजस्वी को जयपुर रैफर किया गया। इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
घटना का विडियो खूब हुआ वायरल
इस घटना का विडियो वारदात के आधे घंटे बाद सोशल साइटस के माध्यम से खूब वायरल हुआ। जिसके चलते अम्बेडकर सर्किल और मंगलवार सुबह कोटगेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी जब्त की है, जिसमें तलवारें और डंडे बरामद किये ।
लगाया भारी पुलिस जाब्ता
पूरे प्रकरण को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिये प्रशासन की ओर से भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया। कोटगेट,जिला कलक्टर कार्यालय परिसर और शहर के अलग अलग थाना इलाकों में पुलिस की टीमें गश्त कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने की अपील
बीकानेर में सोमवार को हुई आपराधिक घटना के बाद शहर में बिगड़े हालात को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि शहर के सौहार्द को खराब करने नहीं दिया जाएगा। पत्रकारो से बात करते हुये कहा की सोहन कोठी के पास हुई घटना के बाद पुलिस अपना काम का रही है। इसके लिये पुलिस की टीमें मुस्तैदी से आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

उन्होंने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी योगेश यादव ने कहा कि दो पक्षों के झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है इसके चलते शहर के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। यादव ने कहा कि आज प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले लोगों व कुछ हुड़दंगी युवाओं को डिटेन किया गया है। किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं निर्देाष के साथ कुछ गलत नहीं होगा।