नोखा। भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मत्रांलय, भारत सरकार से स्वीकृत नेशनल हाइवे नं. 89 का बीकानेर से नागौर तक का अटका कार्य आज महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है । जिससे निकट भविष्य में यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकेगा । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज प्रेस को जारी बयान में दी ।

बिश्नोई ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार फर्म जीवीआर की खराब वित्तीय स्थिति के कारण बीच में ही अटक गया था तथा इसके फिर से शुरू करने की सभी कोशिशें बेकार हो चली थी । केन्द्र सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गडकरी फॉर्मूला वन टाइम सैटलमेंट (ओटीएस) के लिए आज से पूर्व आठ बैठकें की गई थी, किन्तु संबंधित ठेकेदार फर्म एवं उसे वित्तपोषित करने वाली बैंकों और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई थी । लेकिन कल 4 सितम्बर को नौंवी बैठक में त्रिपक्षीय समझौते पर सहमति बन गई ।

बिश्नोई ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के जोन द्वितीय के एडीजी एसएस नाहर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में श्री अश्विनी कुमार मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय कार्यालय केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, श्री अनुप कुलश्रैष्ठ मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में डीपी सोनी अधीक्षण अभिंयता बीकानेर , जीवीआर कंसेसियनार (ठेकेदार कम्पनी) नागौर-बीकानेर प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि, कंपनी को फंडिग करने वाली बैंकों (कैनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक) के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि यह वन टाइम सैटलमेंट ट्रांसपोर्ट भवन के कमरा नं. 212 एडीजी जॉन द्वितीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के कार्यालय में उनकी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । जिसमें वन टाइम सैटलमेंट के अन्तर्गत ठेकेदार फर्म एवं फर्म को वित्तपोषित करने वाली तीनों बैंकों को एकमुश्त 108 करोड़ रूपये भारत सरकार ने देने तय किये तथा इस ठेकेदार कम्पनी को इस काम से अलग कर दिया गया। उन्होने कहा कि बीकानेर से नागौर तक का नेशनल हाइवे नं. 89 जो 110 किमी. लम्बा है इस हाइवे के निर्माण के साथ-साथ 4 आरओबी पलाना, देशनोक, चीलो व अलाय और दो बाईपास नोखा व श्रीबालाजी भी बनने है। जिससे दोनों जिलों की लाखों की आबादी और लाखों ट्रांसपोटर्रो को फायदा होगा। क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी ।

इस महत्वपूर्ण कार्य में जनवरी 2018 से 4 सितम्बर 2019 तक लम्बे प्रयास के बाद अब सफलता मिली है ।
इसमें माननीय अर्जुनराम मेघवाल सांसद बीकानेर व केन्द्रीय भारी उद्योग एंव संसदीय कार्य मंत्री भारत सरकार, माननीय नितिन गडकरी जी भुतल परिवहन मंत्री भारत सरकार, माननीय मनसुख भाई माण्डविया तत्कालीन राज्यमंत्री भूतल परिवहन मंत्री भारत सरकार और मत्रांलय के अधिकारियों श्री एसएस नाहर, श्री अश्विनी कुमार, श्री मलिक पूर्व सचिव मोर्थ (रूह्रक्रञ्ज॥) तथा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राजस्थान श्री अनुप कुलश्रैष्ठ व उनके अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । मैं विधायक के नाते इन सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।