बीकानेर। चिकित्सा विभाग ने आम मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जूनियर रेजिडेंट के 1054 पदों पर अस्थाई रूप से की सृजन की स्वीकृति जारी कर दी है.इससे जूनियर रेजीडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं मरीजों को सुविधाजनक रूप से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी.
चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रद्रेश की 7 चिकित्सा महाविद्यालयों में कुल 1 हजार 54 जूनियर रेजीडेंट्स के पद पर स्वीकृत किए गए है.विभाग ने 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक अथवा नीट-पीजी काउंसलिंग पूर्ण होने तक या दोनों में से जो पहले हो तक के लिए अस्थाई स्वीकृति जारी की है.इस स्वीकृति के बाद जहां चिकित्सा महाविद्यालयों में जूनियर रेजिडेंट्स की कमी नहीं रहेगी.गालरिया ने बताया कि जयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 376, जोधपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 133, अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए 116, कोटा के लिए 112, उदयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 108, बीकानेर मेडिकल कॉलेज के लिए 128 और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के लिए 81 जूनियर रेजीडेंट्स की अस्थाई स्वीकृति दी है.उन्होंने बताया कि स्वीकृति में सृजित पदों की समयावधि की समाप्ति पर स्वत: ही सेवाएं समाप्त मानी जाएगी और भविष्य में अन्य कोई लाभ देय नहीं होगा.