बीकानेर। रेलवे ग्राउंड में आयोजित डांडिया प्रोग्राम में कुछ युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिनको ऐसा करने के लिए मना किया तो युवक पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने समीर नाडसा, साहरूख पठान, जुबैर पठान व अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर, नई लाइन, हरिराम मंदिर के पास रहने वाले दिनेश कुमार मोदी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक अक्टूबर की रात को उसका बेटा मधूसुदन अपने मित्र अजय ओझा, किशन दैया, किशन भाटी के साथ रेलवे ग्राउंड में आयोजित डांडिया प्रोग्राम में गया था। जहां कुछ लड़के वहां लड़कियों को छेड़ रहे थे। जिनको मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो गये और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। जैसे उसका पुत्र अपने साथियों के साथ ग्राउंड से बाहर निकला तो करीब 15-20 लड़कों ने पकड़ लिया और ग्राउंड के सामने वाली गली में सरस बूथ के पास ले गए। उनमें से किसी ने उसके पुत्र पर चाकू से वार कर दिया, जो पेट के दायी और लगा। शोर-शराबा हुआ तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उनके लोगों के हाथों से छुड़ाया। उसके बाद पीडि़त मधूसुदन को ट्रोमा सेंटर अस्पताल पहुंचाया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर धरपकड़ शुरू की।