बीकानेर, हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के लिए ई-लाइब्ररी तैयार करवाई है। इस लाइब्रेरी का उद्घाटन रविवार को होगा। ट्रस्ट और भामाशाह के सहयोग से 3.30 लाख रुपए में तैयार इस लाइब्रेरी में 15 से 30 साल आयु वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। यह लाइब्रेरी दो शिफ्ट में चलेगी। सुबह 7 से 3 और दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक। प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव अब्दुल वाहिद ने बताया कि 32 सीटर लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 50 विद्यार्थियों के बैठने के लिए हाल भी तैयार करवाया गया है। शनिवार को ट्रस्ट के प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष सैयद अख्तर अली की अध्यक्षता में इस संंबंध में बैठक भी हुई। इसमें लाइब्रेरी के संचालन और विद्यार्थियों के पढ़ने की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में हाजी नवाब खान, नासिर सुलेमानी, मोहम्मद सलीम परिहार, माशूक अली, आमीन शाह ठेकेदार, उम्रदराज खान आदि शामिल हुए।