बीकानेर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नकली नोट प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित की गई है। एसआईटी में एसओजी के अधिकारियों के अलावा जिला पुलिस के एक डीवाईएसपी, दो पुलिस निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल व तीन कांस्टेबल को शामिल किया हैं। शुक्रवार को एएसपी मीणा के बीकानेर पहुंचने पर आईजी बीकानेर रेंज कार्यालय के डीवाईएसपी नरेन्द्र कुमार पूनिया ने नकली नोट प्रकरण की फाइल एएसपी मीणा के सुपुर्द की। गौरतलब हैं कि बीकानेर में 23 जुलाई को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकली नोट छापने व सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा था। गिरोह में शामिल छह आरोपियों को बीकानेर और एक को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया।