बीकानेर। सतरंगी होली के त्योहार के साथ बीकानेर में कोरोना ने चिंताएं बढ़ानी शुरू कर दी है। रोजाना दस से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। जहां शुक्रवार को डेढ़ दर्जन मामले आएं वहीं शनिवार को भी करीब 16 नये मामले सामने आएं है। इनमें सात पॉजिटिव तो अकेले नापासर से है।  वहीं शेष बीकानेर से है। इनमें गांधी चौक, वल्लभ गार्डन, जयपुर रोड, जय नारायण व्यास कॉलोनी, रानी बाजार, डाक घर के पास व मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कोरोना पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं।
नापासर से सात मरीज
कस्बे में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है,शनिवार को आई रिपॉर्ट में कस्बे से एक साथ सात जने कोरोना पॉजिटिव आये है,एक बुजुर्ग जो गायत्री पुरश्चरण यज्ञ में शामिल हुए थे वह गुरुवार को पॉजिटिव आये थे,उसके बाद शुक्रवार को उनके संपर्क वाले 37 जनो की जाँच की गई थी,जिनकी आज आई रिपोर्ट में 7 जने कोरोना पॉजिटिव आये है,अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनके घर पहुंच रहे है,स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद उनको क्वांरेटिन किया जाएगा।