बीकानेर : राज्य स्तरीय मादक पदार्थ तस्कर प्रोडक्शन वारंट को किया गिरफ्तार, 2 साल से फरार था आरोपी, पढ़े खबर

नोखा, राज्य स्तरीय मादक पदार्थ तस्कर के मामले में एक आरोपी को जसरासर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एसएचओ देवीलाल ने फलौदी के सांवरीज निवासी मदन लाल उर्फ मदन झालरिया (38) पुत्र गोरधनराम बिश्नोई को केन्द्रीय कारागार जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है।

22 अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेजा

आरोपी को न्यायालय में पेश कर 22 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर व एनसीबी नागौर, एनसीबी जोधपुर व एनसीबी चंडीगढ़ में भी वांछित है। आरोपी मदनलाल से नशीली टैबलेट खरीद के मामले में मामले पूछताछ की जा रही है।

इनमें वांछित है आरोपी

बीछवाल थाने से आरोपी वांछित है, पुलिस ने आरोपी से12 हजार नशीली टैबलेट बरामद की थी। वहीं बज्जू थाना पुलिस ने आरोपी से 20 हजार 980 ट्रोमाडॉल बरामद की। श्रीगंगानगर की राजियासर थाना पुलिस ने एक क्विंटल डोडा-पोस्त व 20 हजार नशीली टैबलेट के साथ आरोपी को पकड़ा। सूरतगढ़ पुलिस ने 10 किलो डोडा पोस्त व 1800 नशीली टैबलेट के साथ पकड़ा। आरोपी सभी मामलों में सप्लायर रहा है। इसके अलावा नागौर, जोधपुर व चंडीगढ़ एनसीबी में भी आरोपी वांछित है।

ये है मामला
जामसर थाना पुलिस ने 17 दिसंबर, 2020 को एक कार से 8100 नशीली टैबलेट बरामद की थी। भगवंत सिंह व अवतार सिंह को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें दवा की सप्लाई आरोपी मदन लाल उर्फ मदन झालरिया ने की थी। पुलिस आरोपी को दो साल से तलाश कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *