बीकानेर। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे डॉ बी डी कल्ला का स्वागत मदरसा पैराटीचर्स ने विरोध कर किया। इस दौरान मदरसा पैराटीचर्स ने सीएम के खिलाफ भी चुनावी वादा पूरा नहीं करने पर जमकर नारेबाजी की। पैराटीचर्स डॉ कल्ला की गाड़ी के आगे खड़े हो गये और उन्हें जाने नहीं दिया। इस दौरान माहौल गर्मा गया। हालांकि डॉ कल्ला ने मौजूद पैराटीचर्स को सीएम तक उनकी बात पहुंचाने का हवाला देते हुए मुखर रूप से पैरवी करने की बात भी कही। लेकिन आक्रोशित मदरसा पैराटीचर्स ने कल्ला की एक न सुनी और जमकर खरी खोटी सुनाई। उनका कहना था कि वे 18 वर्षों से नियमित करने की मांग कर रहे है और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी नियमित करने का वादा किया था। लेकिन अब तक उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस दौरान कल्ला ने आश्वासन दिया कि शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात को रखें, क्योंकि सरकार समस्या का हल ढूंढने के लिए ही प्रयास करती है, आपकी समस्या का भी हल निकाला जाएगा। बता दें कि मदरसा पैराटीचर अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से जयपुर में धरने पर बैठे थे। लेकिन सरकार ने इनकी मांगों पर अभी तक सुनवाई नहीं की है। ऐसे में मदरसा पैराटीचर्स में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।