बीकानेर। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में सर्दी कायम है। बुधवार को भी मौसम में ठंडक बनी हुई है। हालांकि चमकदार धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। सुबह आठ से साढ़े आठ बजे तक घना कोहरा दिखाई दे रहा था, जबकि मंगलवार शाम आठ बजे बाद धुध दिखाई देने लगी थी। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक है लेकिन सर्दी का अहसास दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक हो रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान बताया है जबकि बुधवार सुबह इससे भी नीचे पारा खिसक चुका है। किसानों को पाला पड़ने का डर अब सताने लगा है। अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस तक होने से लोगों को दोपहर में सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। स्कूल फिर से शुरू होने के कारण बच्चों को भी कोहरे के बीच ही पहुंचना पड़ रहा है। बुधवार को राजकीय अवकाश के बावजूद अधिकांश निजी स्कूलें संचालित हो रही है, जहां बच्चों को पहुंचना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो हर साल बीकानेर में जनवरी में इतना ही तापमान रहता है।

सैर पर जाने वाले लोग, वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे

पिछले वर्ष भी कमोबेश इतना ही तापमान रहा। फरवरी तक बीकानेर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद की जा रही है जबकि मार्च से तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है। सुबह से मौसम में ठंडापन बना रहा। सैर पर जाने वाले लोग, वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। वाहनों और पेड़-पौधों पर ओस नजर आई। सूरज निकलने के बाद भी सर्दी कायम है।