पुलिस की बड़ी सफलता 24 घंटे में लाखों के फ्रांड करने वाली राशि का करवाया होल्ड

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी किये 72 लाख रूपये में से सतर लाख रूपये 24 घंटे में फाइनेंस बैंक को वापिस दिलवाएं है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रानीबाजार स्थित आदर्श कॉलोनी में दस अक्टूबर को मनिपुरम फाइनेंस बैंक के मैनेजर विष्णु सोनी ने सीसीआरसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि उनकी ब्रांच के नाम पर किसी अज्ञात फ्रोडस्टर ने सिस्टम को हैक करके 72 लाख का लोन लेकर फ्रोड किया। सीसीआरसी टीम द्वारा फ्रोड टांजेक्शन से संबंधित जानकारी लेकर साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। ब्रांच मैनेजर द्वारा बताये गये चार सस्पेक्टेड अकाउंट को तुरंत फ्रीज कराया। उक्त खातों से अलग अलग वॉलेट में टांसफर हुए। जिनसे समन्वय करते हुए सीसीआरसी सैल द्वारा अब तक 70 लाख रूपये होल्ड करवा दिये गये।
इस कार्रवाई को सफलता से अंजाम देने वालों में कास्टेबल सीताराम, रामबक्स, रवीन तथा सत्यारायण की भूमिका अहम रही। एसपी ने बताया कि साईबर रेस्पॉन्स सैल के द्वारा अब तक दो करोड़ रूपये फ्रिज करवाकर परिवादियों को राहत दिलवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *