बीकानेर। शहर में कोरोना ने अपना झाल इस कद्दर फैला रहा है कि लोगों को इससे बचने के लिए अपने अपने तरीके से एतिहात बरतना पड़ रहा है वहीं सरकार वैक्सीन का अभियान चला रखा है इस बीच शहर की एक निजी हास्पिटल ने भी कोरोना पिडि़त की मदद के लिए कमर कस ली है बीकानेर के लोगों की जनसेवा में चर्चित अस्पताल एम.एन. हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के डारेक्टर मोहम्मद अली निर्बाण ने बताया कि कोरोना रोगियों के लिए कॉविड सेंटर का आरंभ कर दिया गया है जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ईलाज किया जा रहा है। जिसमें डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, डॉ.शिव गोपाल सोनी, डॉ. संजय बेनिवाल, डॉ. विजय कुमार पित्ती, डॉ. अनिश भाटी, डॉ. कमलेश वर्मा व गिरीश तंवर की देखरेख में पिडि़तों की सेवा की जा रही है। एम.एन.हॉस्पिटल कोरोना पिडि़त से सरकार द्वारा निर्धारित दर पर सेवा करने का फैसला लिया है व उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य को अंजाम भी दे रहे है।
एम.एन.हॉस्पिटल डारेक्टर ने अस्पताल में सेवारत कर्मचारियों को हिदायत दी है कि हमें इस सेवा में निसवार्थ भाव से कार्य करना है। वहीं एम.एन. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों सेे फिस नहीं ली जा रही है।