देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत वीडियोग्राफर, डिजिटल कैमरामैन को सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ एस एल राठी ने फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम में वीडियोग्राफर की भूमिका को विस्तार से समझाया।
मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफर को मॉक पोल के दौरान के दौरान रिकार्डिंग तथा वास्तविक मतदान के दौरान परिष्कृत रूप से रिकॉर्डिंग के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे इसके लिए निर्धारित नियमों की पालना की जाए। मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर ने चुनाव में वीडियोग्राफर संबंधी नवीनताओं की जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ विपिन सैनी, डॉ समिंदर सक्सेना, डॉ गणेश सदारंगनी उपस्थित रहे।