मीरा सी भक्ति से मिले गोविन्द की कृपा

बीकानेर। धन सम्पति एवं शांति प्राप्ति के लिए कृपा का होना बहुत आवश्यक है और कृपा केवल गो की, गुरु की और गोविन्द की तीन की ही होती है। गोविन्द की कृपा चाहिए तो मीरा सी भक्ति करनी पड़ेगी। गाय माता की कृपा चाहिए तो गाय की सेवा करनी ही पड़ेगी। यह कोई कठिन कार्य भी नहीं है। यह सद्विचार साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी ने श्री पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में चल रही गौ, गुरु कथा महोत्सव में रखे।

कथा के चौथे दिन गुरुवार को उन्होंने सगाई एवं विवाह में गौ माता की महत्ता और धन सम्पति वृद्धी में होने वाली कृपा पर जानकारी दी। श्रद्धा दीदी ने कहा कि भक्ति करने के लिए यह जरुरी नहीं कि व्यक्ति को काम छोडऩा पड़े। सेनजी महाराज ने लोगों की दाड़ी बनाकर भक्ति की, पीपा महाराज ने कपड़े सी कर भक्ति की, गोरा कुम्हार ने मटकियां बेचकर भक्ति की। उन्होंने सद्विचार देते हुए गाय के पंचगव्य से मिलने वाले लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को दी।

आयोजन से जुड़े गौरीशंकर सारड़ा ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक रोगों से मुक्ति के लिए पंचगव्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। सुबह रुद्राभिषेक में बाहर से आये अतिथियों ने भाग लिया एवं पूजा अर्चना की। रात में सामूहिक संकीर्तन के बाद रासीसर निवासी भजन गायक बलदेव राणा ने बापजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी। कथा सुनने के लिए बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों का आगमन हुआ जिनके लिए शीतल जल व कूलर, पंखों का तथा लाने ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है।