सीकरराजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर के षड्यंत्र को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ठेहट की हत्या साजिश का प्लान लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने तैयार किया था। पुलिस ने हत्या करने वाले विक्रम गुर्जर सहित 5 बदमाशों को दूसरे दिन ही पकड़ लिया था। अब सामने आया है कि मर्डर वाले दिन विक्रम गुर्जर चारों शूटर्स को लीड कर रहा था। जिस वक्त शूटर्स ठेहट को गाेलियों से भून रहे थे, तब विक्रम गुर्जर एक रेस्टोरेंट पर बैठकर बर्गर का ऑर्डर दे रहा था। मर्डर का पता लगते ही वह बाइक लेकर भाग गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।गैंगस्टर राजू ठेहट और नागौर के ताराचंद कड़वासरा का मर्डर करने वाले पांच आरोपियों मनीष जाट, विक्रम गुर्जर, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। गिरफ्तार दो बदमाश विक्रम और मनीष को पुलिस ने 7 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

ठेहट को मारने से पहले बर्गर का ऑर्डर दिया
अब मर्डर वाले दिन का एक ओर वीडियो सामने आया है। दरअसल, राजू ठेहट के घर से 100 मीटर दूर एक गली में रेस्टोरेंट है। रेंस्टोरेंट मालिक ने डर के कारण नाम नहीं छापने की बात कही। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को मर्डर वाले दिन विक्रम और उसका एक साथी रेस्टोरेंट के बाहर आया था। दुकान के आगे दीवार के पास अपनी बाइक खड़ी की और फिर दोनों मुख्य सड़क की तरफ चले गए।इसके बाद विक्रम ने रेस्टोरेंट पर आकर बर्गर का ऑर्डर दिया। करीब 5 से 7 मिनट तक वह बैठा रहा। बर्गर तैयार हो गया था। इतने में ही ठेहट के मकान की तरफ से अल्टो गाड़ी आई। उसमें बैठे चार लड़के जोर से चिल्लाए कि काम हो गया है, आजा। इतना सुनते ही विक्रम गुर्जर बाहर आया और बाइक लेकर भाग गया। पीछे रेस्टोरेंट के 2 कर्मचारी भी गए, लेकिन विक्रम का कुछ पता नहीं चला।

सीसीटीवी में भागता दिखा विक्रम गुर्जर
रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। इस रेस्टोरेंट के बाहर से एक सफेद अल्टो कार जाती दिख रही है। वहीं दुकान के अंदर से सफेद शर्ट और कंधे पर बैग टांग विक्रम गुर्जर बाहर आता है। पीछे-पीछे हाथ में बर्गर लेकर रेस्टोरेंट पर काम करने वाले आते हैं। विक्रम को आवाज लगाते हैं, लेकिन वह घबराहट में इधर-उधर घूमता रहता है। उसके बाद बाइक लेकर भागता नजर आ रहा है।

गोलियों की आवाज सुनकर लगा, कोई पटाखा फोड़ रहा
पड़ोसी दुकानदारों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर ऐसा लगा, जैसे कोई पटाखा छोड़ रहा है। कोचिंग की तरफ जाकर देखा तो नागौर निवासी मृतक ताराचंद सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। उनकी बेटी कोनिटा हाथ लगाए हुए थी। राजू ठेहट की गाड़ी को देखा। तब लगा कि फायरिंग के चलते ठेहट वहां से जा रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि फायरिंग ठेहट पर की गई, जिसमें उसकी जान चली गई।दुकानदारों का कहना है कि इलाके के कुछ लोग बाइक किराए पर देते हैं। पहले भी गली में बिना नंबर की बाइक के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में शनिवार सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी। मर्डर के बाद राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया था कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है। पूरे प्रदेश में ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई।इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला की बदमाश झुंझुनूं जिले के खेतड़ी से होते हुए हरियाणा की तरफ भागने की फिराक में हैं। दोपहर करीब पौने एक बजे सूचना मिली कि बदमाशों ने झुंझुनूं के बबई इलाके में फायरिंग की है। मौके से फुटेज खंगाले गए तो सामने आया कि पुलिस सफेद क्रेटा कार का पीछा कर रही है।