देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई यूटीबी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की प्रोविजन चयन सूची में आपत्तियां बताते हुए भर्ती को रद्द कर नये सिरे भर्ती निकालने की मांग को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आपत्ति जताने वालों कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार बीकानेर के अंदर यूटीबी के आधार पर 185 पदों पर भर्ती होनी थी। जिसकी मंगलवार को प्रोविजन सूची जारी की गई है। इस सूची को नियमानुसार जारी नहीं कर बहुत सारी आपत्तियां रखी गई है। उन्होंने कहा कि भर्ती नियमों में यह स्पष्ट लिखा हुआ था कि जिन कोविड सहायता सहायकों ने कोविड काल में काम किया था उनको इस भर्ती में फस्र्ट वरियता दी जाएगी, इसमें भी बीकानेर जिले के लोगों की फस्र्ट वरियता देने की बात थी, लेकिन इस भर्ती में उनको भी शामिल कर लिया है जिन्होंने कोरोनाकाल में कोविड सहायक के रूप में काम नहीं किया और कुछ ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया है जिनके पास कोई एक्सपीरियंस ही नहीं है। कार्मिकों ने बताया कि इस भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ है, जिसको वे रूकवाना चाहता है। जिला प्रशासन या सीएमएचओ इस पर संज्ञान लेकर इस भर्ती को रद्द कर नये तरीके से इसकी सूची जारी की जाए।