देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार को टोल नाके के पास पिकअप गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में सवार युवक ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि डीजल का टैंक भी चपेट में आ गया और पूरी तरह जलकर राख हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नेशनल हाइवे से पिकअप को किनारे किया गया है। शुक्रवार को हाइवे पर दौड़ती पिकअप में अचानक आग लगी। लखासर टोल के पास हुए इस हादसे में पिकअप सवार को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही वो कूदकर नीचे उतर गया। कुछ देर में ही पिकअप की आग ने विकराल रूप ले लिया। पिकअप में सामान भी रखा हुआ था, जो आग में जलकर राख हो गया। पिकअप में चारे सहित काफी सामान था, जो जल गया। आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी।
टोल पर नहीं थी व्यवस्था
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। चालक पहले ही कूद गया था और आसपास भी कोई वाहन नहीं चल रहा था। आग लगने के बाद टोल पर सूचना दी गई लेकिन वहां से कोई सहायता नहीं पहुंची। बाद में डॉ. माचरा ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। टोल पर टैंकर व दमकल नहीं होने से गाड़ी पूरी तरह जल गई।