
नोखा। फायरिंग करने व जान से मारने की नियत से घर में घुसने का मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार कानपुरा बस्ती निवासी पूर्व पार्षद शंकरलाल भार्गव ने हरीश, श्रवणराम, सुरेश, कैलाश, विराट व एक अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उक्त आरोपियों ने मेरे घर के बाहर फायरिंग की व पत्थर फैंक कर दहशत का मौहाल बना दिया था।
उसने तुरन्त पुलिस को सूचना दी तथा मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गए।
पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 331/19 धारा 457, 336, 506, 143 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुगनचन्द को सौंप दी गई है।