बीकानेर। अमरेश्वर हर्ष ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर ऐतिहासिक हर्षोलाव तालाब की आगोर से अतिक्रमण हटाने व अन्य विकास कार्य करवाने का ज्ञापन दिया।

ट्रस्ट से जुड़े राजस्थान प्रशासनिक सेवा के (सेवानिवृत) अधिकारी ओपी हर्ष ने जिला कलक्टर से कहा कि तालाब के कैचमेंट एरिया में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, इसके चलते तालाब में पानी की आवक कम हो गई है तथा कैचमेंट एरिया के आसपास बने मकान मालिकों ने अपने सीवरेज के पाइप भी इसमें छोड़ रखे हैं।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से दिए गए ज्ञापन में तालाब के पास बने मंदिर के आसपास रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने के कारण माहौल खराब होता है।

न हो गणेश विसर्जन- ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अंनत चतुर्दशी के दिन तालाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहने की मांग की तथा बताया कि ट्रस्ट भी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगावाएगा।