प्रदेश में एक लाख 36 हजार 595 सर्विस वोटस

जयपुर। लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रदेश के एक लाख 36 हजार 595 सर्विस वोटर्स को मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स जारी कर दिए। पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 25 हजार 840 और दूसरे चरण की 12 सीटों के लिए 1 लाख 10 हजार 755 सर्विस वोटर्स के लिए ऑनलाइन बैलेट पेपर्स भेजे गए हैं।

पहले चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर में 2324, अजमेर में 3530, पाली में 4889, जोधपुर में 5362, बाड़मेर में 2212, जालौर में 345, उदयपुर में 261, बांसवाड़ा में 170, चितौडग़ढ़ में 540, राजसमंद में 3570, भीलवाड़ा में 1465, कोटा में 765 और झालावाड़-बारां में 407 सर्विस वोटर्स हैं। वहीं दूसरे चरण में श्रीगंगानगर में 1830, बीकानेर में 2193, चूरू में 8640, झुंझूनूं में 28995, सीकर में 16782, जयपुर ग्रामीण 9056, जयपुर में 1303, अलवर में 14906, भरतपुर में 9618, करौली-धौलपुर में 4917, दौसा में 3913 और नागौर में 8602 सर्विस वोटर्स के लिए ई-बैलेट पेपर्स जारी कर दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव में पहली बार ईटीपीबीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सर्विस वोटर्स को पहले डाक से मतपत्र भेजे जाते थे, जिनसे उनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नहीं हो पाती थी। नई व्यवस्था के बाद सेवा नियोजित मतदाताओं के मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की खासी संभावना है। सर्विस मतदाता रिकॉर्ड आफिस से ई-डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना वोट रिकॉर्ड कर इसे डाक द्वारा वापस संबंधित रिर्टनिंग ऑफिसर को भेजेंगे।

ई-बैलेट की तकनीकी सुरक्षा के लिए इसमें विशेष क्यूआर कोड मुद्रण की भी विशेष व्यवस्था की गई है। अब से पहले यह व्यवस्था दोनों तरफ डाक द्वारा की जाती थी।