बीकानेर। राजस्थान के मंत्रिमंडल को लेकर आलाकमान की तरफ से के सी वेणुगोपाल प्रभारी अजय माकन ने प्रदेशध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की राजनीति में चर्चित चेहरा सचिन पायलट से अलग अलग मुलाकात कर संभावित नामो पर फैसला कर लिया गया है। 4-5 दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है मंत्रिमंडल गठन में 10-12 नए चेहरे होंगे जिसमे ब स पा और निर्दलीय से आये विधायको में से भी मंत्री बनाये जाएंगे। वर्तमान मंत्रिमंडल में 30 में से 9 की जगह खाली है। राजनीति घमाशन के दौरान सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह को हटाया गया था। जिसमे से रमेश मीणा व विश्वेन्द्र सिंह का मंत्री बनना लगभग तय है अन्य मंत्रियो में हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, परश राम मोरदिया, बृजेन्द्र ओला, भरत सिंग, मुरारी मीणा, मंजू मेघवाल, राजकुमार गौड़, शकुंतला रावत का नाम भी तय है।

निर्दलीय एवं ब स पा विधायको में संयम लोढा, बाबूलाल नागल, महादेव सिंह खंडेला, राजेन्द्र गुढ़ा, वाजिद अली के नाम पर भी मोहर लगी है।
जिन मंत्रियो के विभागो में कटौती की जानी है उनमे डॉ.बी.डी.कल्ला, रघु शर्मा, के पास जो विभाग है उनमें से एक-एक विभाग छीन कर बनने वाले मंत्रियो को दिया जाना है।
सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास जो 18 विभाग है उनमें से भी कार्य को बांटा जाएगा।