रोटरी मरूधरा द्वारा  विद्याथियों को स्वेटर, दरियां भेंट

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा हर्षो के चैक मे संचालित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर व बैठने हेतु दरियां भेंट की गई।
क्लब के सह सचिव रोटेरियन नवरतन रंगा ने बताया कि अत्यधिक सर्दी को देखते हुए रोटेरियन मनोज कुड़ी तथा रोटेरियन महेश पेड़ीवाल के सहयोग से हर्षो के चैक मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे सभी  छात्र-छात्राओं को शाला गणवेश के स्वेटर प्रदान किये तथा बैठने हेतु दरियां भेंट की।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, वरिष्ठ सदस्य मनोज कुड़ी ने सम्बोधित  करते हुए शिक्षार्थियों को अपने अध्ययन में जुटे रहने और बेहतर परिणाम से पास होने के लिये प्रेरित किया तथा शाला  मे पढ़ाई, खेल व कला मे अव्वल रहने वाली छात्राओं का माल्यार्पण कर हौंसला अफजाई  की।इस अवसर पर उपस्थित रोटेरयन शकील अहमद, सुरेश पारीक, नारायण कल्याणी, सुधीर भार्गव ने चॉकलेट विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित कि व शाला अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं के हाथ धोने मे  हो रही असुविधा को देखते हुए क्लब की ओर से त्वरित रूप से नल व  वॉश बेसिन भी लगवाया गया।
प्रधानाचार्य रूपेश कृष्ण व्यास ने रोटरी मरूधरा के सेवा कार्यो को अनुकरणीय बतया तथा सेवा कार्य के लिये आभार जताया तथा छात्र छात्राओं को बेहतर परीक्षा लाकर इस सेवा का मान रखने का आग्रह किया।  वरिष्ठ शिक्षक हर्षवर्द्धन हर्ष व नवनीत व्यास ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर वरिष्ठ शिक्षिका संतोष व्यास, यास्मिन समेजा, प्रीतीबाला, अर्चना जोशी ने रोटरी सदस्यों का अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *