बीकानेर। महाशिवरात्रि इस बार 18 फरवरी को मनाई जा रही है। आपको बता दें कि हर साल की तरह ही यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है और इस बार ये तिथि 18 फरवरी को पड़ रही है।

शास्त्रों के मुताबिक यह दिन भोलेनाथ को खुश करने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन माना गया है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ ही व्रत करने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का अशुभ साया बना रहेगा। भक्त भी परेशान हैं कि भद्रा के साये में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कैसे होगी?

भद्रा के साये में कैसे करें पूजा
पंचांग के अनुसार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन रात को 8 बजकर 2 मिनट से लेकर अगले दिन 19 फरवरी को सुबह 6 बजकर 56 मिनट तक भद्रा का साया बना रहेगा। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भद्रा के साए का असर शुभ और मांगलिक कार्यों पर पड़ता है। देवी-देवताओं की पूजा-पाठ इससे कभी भी प्रभावित नहीं होती। दूसरी बात यह कि भगवान शिव स्वयं महाकाल है। इनकी भक्ति करने वालों पर किसी भद्रा काल या नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता। इसलिए महाशिवरात्रि पर आप निश्चिंत होकर किसी भी समय शिवजी की पूजा कर सकते हैं।

शिवजी को ये करें अर्पित
वहीँ महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को खुश करने के लिए विधिवत पूजा करनी चाहिए। उन्हें बेलपत्र, दूध, गंगा जल, शहद, पुष्प, श्रीफल आदि अर्पित करें। शिवजी को मीठी खीर का भोग लगाएं। ऊं नम: शिवाय मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। चार पहर की पूजा के बाद अगले दिन सुबह इस व्रत का पारण किया जाता है। महाशिवरात्रि पर पूजा करने का भक्तों को दोगुना लाभ होता है।

शिवजी को ये न करें अर्पित
महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी भगवान शिव को तुलसी, हल्दी, सिंदूर या कुमकुम अर्पित न करें। भगवान शिव पर कभी भी शंख से जल न चढ़ाएं। साथ ही नारियल पानी भी न चढ़ाएं।

इन राशियों पर होगी शिव की कृपा
मान्यता है कि शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से महादेव स्वंय साधक को हर बुरी बला से बचाते हैं, समस्त संकट से उसकी रक्षा करते हैं। इस साल महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग बन रहा है, जिसमें इस दिन सूर्य, शनि और चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों की इस स्थिति से कई राशियों के धन, नौकरी, व्यापार में बंपर लाभ मिलेगा। महाशिवरात्रि पर कुंभ, मेष, कर्क और वृषभ राशियों पर शिव की कृपा बरसेगी।