बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के आरडी 982 के पास 28 नवंबर को हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। गाड़ी पलटने से हुई इस दुर्घटना में मृतक की पहचान पांचू थाना क्षेत्र के उदासर गांव निवासी रूपसिंह के रूप में हुई है।

जानवर बचाने के प्रयास में पलटी गाड़ी

परिवादी महावीर सिंह, जो मृतक रूपसिंह का चचेरा भाई है, ने बज्जू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी के सामने अचानक जानवर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक मोतीसिंह ने लापरवाही से ब्रेक लगाया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे रूपसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

गाड़ी चालक मोतीसिंह, जो उदासर गांव का निवासी है, के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच एएसआई बीरबलराम को सौंपी गई है।