शहर से निकला ऊंट गाड़ों का काफिला बना चर्चा का विषय,जाने क्यों

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। मरुप्रदेश बनाने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर जिले से शुरू हुई ऊंट यात्रा सोमवार को बीकानेर पहुंची। ऊंट गाड़ों पर सवार होकर आएं समर्थकों ने मरूप्रदेश निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी की। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए थे। उनकी याद में और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर मरुप्रदेश निर्माण को लेकर यात्रा की शुरुआत की गई है। यात्रा 40 दिन में 700 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर 28 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा पिछले 13 सालों से पश्चिमी जिलों का अलग प्रदेश बनाने को मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। गोदारा ने बताया कि मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा साल 2009 में भी बीकानेर से जयपुर तक हजारों ऊंट गाडिय़ों के साथ यात्रा कर चुका है। इस बार पहले वाली यात्रा से बड़ी यात्रा होगी। ये यात्रा पांच जिलों और 22 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।यात्रा संयोजक मनिन्द्रसिंह मान ने बताया कि यह महायात्रा 13 जिलों का अलग राज्य बनाने, किसानों की 33 जिन्सों को एमएसपी की गारंटी कानून बनवाने, बॉर्डर के एरिया को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने, टोल मुक्त राज्य, आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट और किसानों को मुफ्त बिजली दिलवाने, आम आदमी को आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस जारी करवाने, सैनिक प्रदेश होने पर सैनिकों के परिवारों को सुरक्षा की गारंटी कानून बनवाने, किसान को जमीन का मालिकाना हक दिलवाने, बुजुर्गों को 3000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारों को 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, पेपर माफियाओं, नदी बजरी माफिया और खनिज माफियाओं के खिलाफ टाडा जैसा कानून बनवाने, लड़कियों को पीएचडी तक शिक्षा मुफ्त दिलवाने, शेखावाटी नहर की बजट में घोषणा समेत 33 सूत्रीयों मांगों को लेकर निकाली जा रही है। जयपुर पहुंचकर इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *