बस और बोलेरो में आमने सामने भिड़ंत,गाड़ी के एक साइड से उड़े परखच्चे

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।कोहरे के कारण बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गनीमत रही कि बोलेरो में सिर्फ चालक ही था, जिसे चोट आई है। वहीं बस में सवार किसी सवारी के गंभीर चोट नहीं आई है। घायल को फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कितासर के बस स्टैंड के पास ये हादसा हुआ। यहां एक बस से बोलेरो की सीधी टक्कर हुई। इस हादसे में बोलेरो की एक साइड के परखच्चे उड़ गए। जबकि ड्राइवर साइड बच गया। इससे ड्राइवर को चोट तो आई लेकिन वो बच गया। बोलेरो में ड्राइवर संजय सिंह अकेला था। वो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है।दोनों वाहनों की टक्कर से जोर से धमाका हुआ तो आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। संजय राठौड़ को बाहर निकाला गया। गरीब सेवा संस्थान के सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन सिर व पैर में चोट आने से उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। युवक के चेहरे व बाएं हाथ पर अधिक चोट लगी है। दोनों वाहन एक ही साइड में कैसे आये? ये स्पष्ट नहीं हो रहा। सड़क पर डिवाइडर लगा हुआ है, ऐसे में आमने-सामने वाले वाहन भिड़ नहीं सकते। ऐसे में एक वाहन के गलत दिशा में चलने पर ही हादसा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से वाहन हटाए हैं और जांच में ही स्पष्ट होगा कि गलती किसकी है।
सर्वाधिक हादसे इसी मार्ग पर
बीकानेर में सर्दी में होने वाले सर्वाधिक हादसे इसी मार्ग पर होते हैं। श्रीडूंगरगढ़ से सीकर के बीच ही सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी कम होती है, इसके बाद भी लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं। ये ही हादसे का कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *