देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सात व आठ जनवरी को पूरे देश से माहेश्वरी समाज बन्धु एकत्र होने जा रहे हैं। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी समाज के शृंखलाबद्ध संगठन के मुख्य संगठन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल बैठक आयोजित की जा रही है। महेश सदन में आयोजित प्रेस वार्ता उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि बीकानेर स्थापना के यह पहला मौका होगा जब देश के नामचीन उद्यमी,प्रवासी सजातिय बंधु,राष्ट्रीय पदाधिकारी एक छत्त के नीचे माहेश्वरी समाज के योगदान व ऐतिहासिक कार्यों के उल्लेख पर मंथन करेंगे। उन्होनें बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान समाज के संगठन को मजबूती देने,वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों पर चर्चा,समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,सामाजिक गतिविधियों को किस तरह आगे बढ़ाना,युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने,आने वाले समय में माहेश्वरी समाज की भूमिका विषय पर चर्चा के साथ साथ सामाजिक विकास पर मंथन व अन्य दायित्वों पर भी विमर्श होगा। इस आयोजन में देश विदेश से एक हजार के करीब सजातिय बंधु शामिल होंगे।
ये होंगे कार्यक्रम
दो दिवसीय आयोजनों में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति की बैठक शनिवार सुबह माखन भोग में होगी। वहीं गणेशम रिसोर्ट में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति की बैठक दोपहर में आयोजित होगी। वहीं श्री माहेश्वरी महिला समिति की ओर से शाम को रिद्वि सिद्वि रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यकारी मंडल की बैठक आठ जनवरी को रिद्वि सिद्वि रिसोर्ट में होगी। इस दौरान बीकानेर में माहेश्वरी समाज का योगदान विषय पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
आओ प्रवासी बीकानेर पर होगा मंथन
प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में सात सत्र होंगे। जिसमें एक सत्र में आओ प्रवासी बीकानेर विषय पर चर्चा होगी। जिसमें बीकानेर में जन्में प्रवासी माहेश्वरी बंधुओं को बीकानेर में व्यापार और रोजगार के लिये प्रेरित करने के लिये प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत एक स्कूल और माहेश्वरी उत्सव कुंज जैसे प्रस्तावों को मूर्तरूप देने के प्रयासों को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही राजस्थानी भाषा को संवैधानिक दर्जा मिले इसके लिये एक प्रस्ताव का ज्ञापन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।
पोस्टर का हुआ विमोचन
पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर बाबूलाल मोहता,राकेश जाजू,जिलाध्यक्ष ओम करनाणी,शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेडीवाल,सचिव रघुवीर झंवर,कालू राठी,बलदेव मून्दड़ा,किशन मून्दड़ा,महेश दम्मानी,आनंद पेड़ीवाल सहित अनेक जने मौजूद रहे।