देवेन्द्रवाणी न्यूज़,बीकानेर। दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की आज सीआईआरसी के सचिव सीए लोकेश माहेश्वरी बीकानेर ब्रांच के सीए कार्यकारिणी सदस्य एवं सीए अभिनव बैद दिल्ली में आई.सी.ए.आई. के अध्यक्ष डॉ. देबासिष मित्रा व उपाध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी से एक मुलाकात करके 14-15 जनवरी को बीकानेर के इतिहास में पहली बार होने जा रही 42 वीं रिजनल कॉन्फ्रेन्स के बारें में जानकारी दी। इसी कड़ी में उनके शुभ हाथों से बीकानेर सीए ब्रांच की वेबसाईट का उद्घाटन करवाया। इस वेबसाईट से बीकानेर के सभी सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों को ब्रांच की सभी गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। बीकानेर ब्रांच कें अध्यक्ष सीए अकुंष चोपडा ने डॉ. देबासिष मित्रा को बीकानेर में होने जा रही रिजनल कॉन्फ्रेन्स के लिए चली रही तैयारियों के बारें में बताया तथा उन्होने होने जा रही तैयारियों की बहुत सराहना की। अपनी ओर से बधाई दी ओर आने का पूरा-पूरा आश्वासन दिया। डॉ. देबासिस मित्रा व सीए अनिकेत सुनील तलाटी का पताका, शॉल, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात करके बीकानेर में होने जा रही रिजनल कॉन्फ्रेन्स की तैयारियों के बारें में अवगत करवाया। मंत्री अर्जुनराम ने मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए निमन्त्रण स्वीकार किया। उन्होने आने के लिए अपना आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में सीआईआरसी के सचिव सीए लोकेश माहेश्वरी, बीकानेर बा्रंच के अध्यक्ष सीए अकुंष चोपडा, उपाध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सीकासा अध्यक्ष सीए जसवन्त सिंह बैद, कार्यकारिणी सदस्य सीए मुकेष शर्मा व सीए अभिनव बैद उपस्थित थे।