देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। ग्राम पंचायत सहायकों के नियमितिकरण व सेवा नियम 2022 लागू कर एडोप्ट करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर ग्राम पंचायत सहायकों ने सांकेतिक धरना देकर सरकार को आगाह किया। इन प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि सरकार की ओर से संविदा रूल्स में नियमों का जो दावपेज फंसाया है। उसमें हजारों ग्राम पंचायत सहायकों का भविष्य अधर में लटक गया है। एक ओर तो सरकार ने चुनाव के घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था और दूसरी तरफ संविदा सेवा नियमों में पात्र अपात्र का नियम डालकर वर्षों से सेवा में लगे ग्राम पंचायत सहायकों की नौकरी पर तलवार लटका दी। सरकार की इस दोगली नीति को सहन नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ने संविदा रूल्स में पात्र अपात्र का ऑप्सन हटाकर ग्राम पंचायत सहायकों को नियमितीकरण का रास्ता नहीं खोला तो आने वाले चुनावों में ग्राम पंचायत सहायक सहित अन्य संविदाकर्मी इसका विरोध करेंगे। जिसका खामियाजा कांग्रेस को भोगना पड़ेगा।
शिक्षा निदेशालय पर क्यों जुटें ग्राम पंचायत सहायक
