जयपुर, के चंदलाई बांध में सोमवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह पिछले दो दिन से लापता था। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बांध से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्या पानी में डूबने से उसकी मौत होना मान रही है। हालांकि, पुलिस एक्सीडेंट, सुसाइड और हत्या के एंगल को लेकर जांच कर रही है। SHO हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अरविंद कुमार पंवार (27) पुत्र चतराराम मेघवाल निवासी दनाऊ बाड़मेर के रुप में हुई है। वह विवेक विहार श्याम नगर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सुबह करीब 6 बजे चंदलाई गांव में स्थित रामसागर बांध (चंदलाई बांध) में युवक का शव पानी की सतह पर दिखा। बांध में लाश देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद बॉडी को बांध से बाहर निकाला।
दो दिन पुराना है शव
पुलिस का कहना है कि शव करीब 2 दिन पुराना है। पानी में रहने के कारण बॉडी फुल गई है। मृतक की जेब से उसका मोबाइल भी मिला है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में पानी में डूबने से अरविंद की मौत होना सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है कि अरविंद यहां कैस आया। एक्सीडेंट, सुसाइड और हत्या के एंगल को लेकर पुलिस जांच रक रही है।
श्याम नगर थाने में गुमशुदगी थी दर्ज
श्याम नगर थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे अरविंद की गुमशुदगी उसके पिता चतराराम ने दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 15 अक्टूबर को उनकी बात मोबाइल पर अरविंद से हुई थी। बातचीत के दौरान अरविंद ने गांव आने की कहा था। जिसके बाद शनिवार रात से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। बेटे से कॉन्टैक्ट नहीं होने पर वह जयपुर आ गए। जयपुर में रिश्तेदार और उसके दोस्तों के यहां अरविंद को ढूंढ रहे थे। काफी प्रयास के बाद भी अरविंद का पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्ज करवाई।