बीकानेर, नयाशहर थाना क्षेत्र में तीन साल पहले गोली मार कर पंकज आचार्य की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि कोलायत के नादड़ा निवासी सुभाष (25) पुत्र गोपीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।एसएचओ शिवराण ने बताया कि हत्याकांड के इस मामले में बालकिशन उर्फ बाला, शिवशंकर उर्फ शिवला, विष्णु बागुड़ा व राजूसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सुभाष बिश्नोई वारदात के बाद से फरार था। आरोपी के पंजाब-हरियाणा में होने की सूचना मिली। मुखबिर से पता चला कि आरोपी ट्रक चलाने लगा है। वह हनुमानगढ़ से गुजरात ट्रक लेकर जा रहा है। इस पर उपनिरीक्षक रणवीरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर हनुमानगढ़ की तरफ भेजा गया। पुलिस टीम ने हुलिए के आधार पर लूणकरनसर के पास ट्रक चलाते हुए सुभाष को दस्तयाब किया।
यह है मामला
करीब तीन साल पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में बदमाशों की गोली से कोलायत निवासी पंकज आचार्य घायल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट में पुखराज कुमार ने बताया कि बालकिशन भाट उर्फ बाला उससे रंजिश रखता था। 25 अगस्त को वह घर से जस्सूसर गेट की तरफ जा रहा था, तब बालकिशन बाइक पर आया। उसने पिस्तौल तान दी और कहा कि जान से मारूंगा। बचने के लिए भागा। बालकिशन ने फायर किया, जो ऑटो सर्विस सेंटर की दुकान पर खड़े पंकज आचार्य को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।