बीकानेर। मौसम बदलने के साथ ही घर घर में वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। इन दिनों शहर के अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम,बुखार बदन दर्द आदि परेशानियों से पीड़ित मरीजों की ओपीडी की कतार लग रही हैं। चिकित्सकों की माने तो मौसम बदलाव के कारण लोग इस तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। घर घर में इस तरह के मरीज देखने को मिल रहे हैं।
गर्मी बढ़ने से बढ़ी शिकायतें,एसी कर रहा बीमार
दिन में तेज गर्मी और अचानक बदली खान पान की आदतों के कारण इस तरह के मरीज बढ़े हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अचानक बढ़ी गर्मी ने हमारी खानपान व अन्य तरह की आदतों को भी बदल दिया है।
दिन की गर्मी में ,पंखे,एसी कूलर से अचानक बाहर निकलना या गर्मी में बाहर से अंदर जाने से अचानक शरीर का तापमान बदल जाता है। वैसे ही तेज गर्मी या पसीने में ठंडा पानी और आइसक्रीम आदि का सेवन करने से सर्दी, खांसी, जुकाम,बुखार बदन दर्द के मरीज बढ़े है। दिन में धूप और सुबह-शाम की ठंड लोगों को बीमार बना रही है। सभी अस्पतालों की ओपीडी में अधिक संख्या में मरीज आ रहे हैं।