नोखा, वृत की जसरासर पुलिस कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें नशीली दवाइयों के सप्लायर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि राज्य स्तरीय तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर सुनील कुमार व नोखा सीओ भवानी सिंह इन्दा के निर्देशन में वांछित अपराधियों को धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत जसरासर पुलिस टीम ने राज्य स्तरीय मादक पदार्थ नशीली टेबलेट सप्लायर के आरोपी केसराराम पुत्र खेमाराम तर्ड निवासी थावरिया को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
12 साल पजांब जेल में काट चुका है सजा
आरोपी पिछले वर्ष सितंबर 2021 में राजियासर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ टेबलेट बरामद के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था और आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थ कि तस्करी में 12 साल पजांब में जेल में रहा हुआ है। मामले की जांच थानाधिकारी सूरतगढ़ द्वारा की जा रही है। अब जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बारे में अनुसंधान अधिकारी सूरतगढ़ शहर थानाधिकारी को सूचित किया।
ये है मामला
थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि 30 सितंबर 2021 को थानाधिकारी राजियासर ने दो व्यक्तियों से मादक पदार्थ टेबलेट 1,17,000 बरामद कर एक गाड़ी व आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच थानाधिकारी सूरतगढ़ द्वारा की जा रही थी। जिसको लेकर आरोपी केसराराम एक साल से फरार चल रहा था।