
जयपुर, राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर आज से फिर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आज 22 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, जिलों में तेज बारिश होगी। इनमें करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ एक या दो दौर की तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे जोधपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी। अगले 4-5 दिन दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर के आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मीडियम दर्जे की बारिश होगी। इनमें जयपुर, भरतपुर और आसपास के जिले शामिल हैं।
इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी
इनमें जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इन जिलों में बादल गरजेंगे, आकाशीय बिजली चमकेगी और बारिश होगी।
जयपुर में बारिश का दौर रुक-रुककर जारी
राजधानी जयपुर में बारिश का दौर रुक रुककर जारी है। बीती रात से ही बादलों और बारिश की आवाजाही जारी है। पूरे जिले के आसमान पर बरसाती बादल छाए हुए हैं। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।
4-5 दिन तक बारिश का दौर रहेगा
मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले 48 घंटे जोधपुर संभाग के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मीडियम दर्जे की बारिश होगी। इनमें जयपुर और भरतपुर सम्भाग के जिले शामिल हैं।
अजमेर में दो मकानों पर गिरी आकाशीय बिजली:एक में महिला घायल
अजमेर जिले के मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा द्वितीय में दो घरों में आकाशीय बिजली गिरी। एक मकान में एक महिला घायल हो गई। एक मकान में रखा नकदी, कपडे़ व अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान मकान में भी दरारें आई और बिजली के तार भी जल गए।
उड़ीसा तट पर लो प्रेशर एरिया से राजस्थान आ रहा मॉनसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने जानकारी दी है कि आज उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर एक वेल मार्क्स लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। यह अगले 48 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से अगले 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मीडियम दर्जे की बारिश होगी। अगले 48 घंटे में जोधपुर संभाग के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री, न्यूनतम 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
राजस्थान के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 31 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। जबकि रात का न्यूतनम तापमान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में रहा,जबकि धौलपुर में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान पाली के जवाई बांध पर 24 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि वहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।