अजमेर, की अलवर गेट थाना पुलिस ने घरों से ब्रांडेड साइकिल चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 12 ब्रांडेड साइकिल बरामद की है। आरोपी द्वारा अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। अलवर गेट थाने के ASI विजेंद्र सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2022 को ए ब्लॉक विष्णु हिल टाउन कालू की ढाणी निवासी मनोज सिंह राठौड़ ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई की 10 जुलाई 2022 की शाम उसके घर के अंदर खड़ी ब्रांडेड फायर फॉक्स बेड एटीट्यूड डोमिनेटर साइकिल चोरी हो गई। शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिए।

आरोपी को किया गिरफ्तार 12 साइकिल बरामद

ASI विजेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए और आरोपी को चिन्हित कर दाननाड़ी चौराहा निवासी खेमचंद उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने 12 अन्य ब्रांडेड साइकिल बरामद की है। जिसे पुलिस ने 102 एक्ट में जब कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह सभी साइकिलें चोरी की गई है। हालांकि इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।